Maharajganj

विधानसभा चुनाव: 72 घण्टे पहले ही सील होगी इंडो-नेपाल सीमा

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो: विधानसभा चुनाव के कारण भारत- नेपाल सीमा को सोमवार से  72 घण्टे पहले ही सील कर दिया जाएगा। नेपाल बार्डर से महराजगंज की 84 किमी की सीमा लगती है जिसमे सोनौली और ठूठीबारी दो सीमा है। विधानसभा चुनाव को लेकर इन्हें सील किया जाएगा। जो भी सीमा के सटे इलाके हैं उन पर निगरानी बढ़ा दी गई है। 
एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। 72 घण्टे पहले सीमा सील कर दी जायेगी। लेकिन अगर कोई विदेशी पर्यटक या गंभीर रूप से बीमार है तो पूरे प्रमाण पत्र के साथ बार्डर तैनात एजंसिया अपने विवेक से उन्हें पारगमन करा सकेंगी। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए नेपाल सीमा पर 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए दिए गए हैं। उससे निगरानी शरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील